Logo
CBSE Supplementary Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE सोमवार 15 जुलाई से कक्षा 10 और 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

CBSE Supplementary Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE सोमवार 15 जुलाई से कक्षा 10 और 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाएगी।  जिन छात्रों ने अभी भी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएं हैं वे, बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। पूरक परीक्षा की डेट जारी होने के बाद से ही छात्र तैयारी में जुट गए थे। 

जानें परीक्षा का समय 
कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। वहीं कंप्यूटर एप्लीकेशन और इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 12वीं की supplementary exam सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं ओडिसी नृत्य, व्यावसायिक कला, हिंदुस्तानी संगीत, पेंटिंग, भरतनाट्यम नृत्य, कथक नृत्य, योग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे समाप्त हो जाएगी।

जानें गाइडलाइंस

  • उम्मीदवार को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। बिना Admit card के किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। एग्जाम सेंटर पर किसी भी चीज को दूसरे के साथ शेयर करने की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में सभी छात्र अपनी स्टेशनरी खुद लाएं। 
  • Exam Center के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे किसी भी उपकरण की अनुमति नहीं रहेगी। 
  • टेस्ट की अवधि प्रवेश पत्र के साथ-साथ डेटशीट पर भी दी गई है, छात्रों को इसे पहले पढ़ना होगा।

इस साल 10वीं में इतने स्टूडेंट्स पास हुए
बता दें, बोर्ड ने इस साल 13 मई को कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट जारी किया था। कक्षाओं के लिए पुन: सत्यापन रिजल्ट 27 जून को आए थे। इस साल 10 की बोर्ड परीक्षा में 21,65,805 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 20,16,779 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

5379487