Logo
जिन उम्मादवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपने दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसके बाद सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। सुपरन्यूमरेरी सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 20 अगस्त से 22 अगस्त कर सकते हैं।

CSAB 2024: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ने सीएसएबी 2024 सुपरन्यूमरेरी राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है। सुपरन्यूमेरी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार सीएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाकर सुपरन्यूमेरी राउंड के लिए सीएसएबी 2024 सीट आवंटन  चेक कर सकते हैं। 

फिजिकल सत्यापन अनिवार्य
जिन उम्मादवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपने दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसके बाद सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। सुपरन्यूमरेरी सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान 20 अगस्त से 22 अगस्त कर सकते हैं। सीट प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को 24 अगस्त से 27 अगस्त तक फिजिकल रिपोर्टिंग होगी।  फिजिकल रिपोर्टिंग के दौरान दिव्यांग उम्मीदवारों का फिजिकल सत्यापन अनिवार्य है।

सीट स्वीकृत शुल्क 
बता दें, सामान्य, सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, और अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 45,000 रुपये का सीट स्वीकृति शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और विकलांग व्यक्ति श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए जिन्हें अपना पहला आवंटन प्राप्त हुआ है, सीट स्वीकृति शुल्क 25,000 रुपये जमा करना है। भुगतान करने की लास्ट डेट 22 अगस्त है।

ऐसे करें चेक

  • अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध CSAB 2024 Supernumerary सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन नंबर दर्ज कर सब्मिट पर Click करें।
  • इसके बाद आपका सीट आवंटन रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
  • अब सीट आवंटन रिजल्ट को चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • उम्मीदवार इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें। 
5379487