Logo
CSIR UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज मंगलवार (16 जुलाई) CSIR UGC NET जून परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।

CSIR UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज, 16 जुलाई को जून सत्र के लिए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET 2024) की सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड करें।

25 से 27 जुलाई तक होगी परीक्षा
CSIR UGC NET परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। सिटी स्लिप परीक्षा की मदद से उम्मीदवार यह जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
संशोधित तिथियों के अनुसार, CSIR NET 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को निर्धारित है, जिसमें प्रत्येक दिन दो शिफ्ट होंगी: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा।

जल्द आएगा एडमिट कार्ड
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सिटी स्लिप एडमिट कार्ड से अलग है। एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र का पता, तिथि, समय और परीक्षा निर्देश जैसी अधिक व्यापक जानकारी प्रदान करता है। वहीं, सिटी स्लिप से यह जानकारी मिलती है कि अभ्यर्थी को किस शहर में अपनी परीक्षा देनी होगी।

परीक्षा पैटर्न
सीएसआईआर नेट 2024 परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे। परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा में गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, और रासायनिक विज्ञान विषय शामिल होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगटिव मार्किंग होगी। 

ऐसे डाउनलोड करें CSIR NET 2024 सिटी स्लिप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर CSIR NET 2024 सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें
  • अब, लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपकी CSIR NET सिटी स्लिप 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
5379487