Logo
CSIR UGC NET Answer Key Out: सीएसआईआर ने यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

CSIR UGC NET Answer Key Out: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने जुलाई 2024 में आयोजित CSIR UGC NET परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र भी जारी
परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी के साथ-साथ अपनी रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को देश भर के 187 शहरों में स्थित 348 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में 2,25,335 उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड से प्रतिभाग किया था।

11 अगस्त तक दर्ज कराएं आपत्तियां
NTA ने CSIR NET जुलाई 2024 के आंसर-की जारी करने के साथ ही साथ इन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। आपत्ति करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। ऐसे में यदि किसी उम्मीदवारों को एजेंसी द्वारा जारी किए गए किसी प्रश्न को लेकर कोई आपत्ति है तो वे csirnet.nta.ac.in पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए का शुल्क लगेगा।

CSIR UGC NET Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज में 'CSIR UGC NET July 2024 Answer Key' लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां आपको लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको CSIR UGC NET Answer Key Download डाउनलोड कर पाएंगे।
  • अब इसको भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले सकते है।
5379487