Logo
CUET PG 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अगर आप स्नातकोत्तर में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द ही इसकी प्रोसेस पूरा कर लें। यहां आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताए गए हैं।

CUET PG 2024 Registration Last Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 31 जनवरी को स्नातकोत्तर या CUET PG 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नोटिस के अनुसार, आवेदक 2 से 4 फरवरी तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे और परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, रात 11:50 बजे है।परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 4 मार्च को उपलब्ध होगी। जबकि, एडमिट कार्ड 7 मार्च को ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।

परीक्षा की तिथि (CUET PG 2024 Exam Date)
CUET PG 2024 परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी और आंसर की (Answer Key) 4 अप्रैल को उपलब्ध कराई जाएगी। नीचे आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके आप आसानी ने CUET PG 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः एक साल में बंद हो गए एक लाख से ज्यादा स्कूल, विलय नीति से झारखंड सरकार ने बचाए 2400 करोड़ रुपए 

CUET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (How to Apply CUET PG 2024)

सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।

इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध CUET PG 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से अकाउंट को लॉग इन करना होगा।

अकाउंट लॉग इन करने के बाद ध्यान से और मांगे गए जानकारियों को सतर्कता से भरकर आवेदन फॉर्म को भरें।

फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

यहां क्लिक करके CUET PG 2024 के लिए सीधा आवेदन करें।

5379487