Logo
CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस वर्ष, CUET PG 2025 के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है। इसके साथ ही, परीक्षा की अवधि और शेड्यूल में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। 

CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस साल के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अपनी नई आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर शुरू कर दिया है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट (PG) कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है, और उम्मीदवार 1 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस वर्ष, CUET PG 2025 के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है। इसके साथ ही, परीक्षा की अवधि और शेड्यूल में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। 

परीक्षा अवधि में कमी
इस बार CUET PG 2025 की परीक्षा अवधि को घटाकर 90 मिनट कर दिया गया है। पिछले साल यह 105 मिनट थी। हालांकि, प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 75 प्रश्न ही रहेंगे। परीक्षा अब प्रतिदिन दो से तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, और प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 1 घंटे 30 मिनट होगी। इस बदलाव से उम्मीदवारों को अधिक सुविधाजनक और कम समय में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

आवेदन शुल्क में वृद्धि
CUET PG 2025 के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है, खासकर भारत में। इस बार भारत में दो टेस्ट पेपर तक के लिए सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क में ₹200 की वृद्धि की गई है। यदि उम्मीदवार अतिरिक्त टेस्ट पेपर का चयन करते हैं, तो शुल्क में100 रूपए प्रति पेपर की वृद्धि होगी।

इसके अलावा, भारत के बाहर आवेदन शुल्क में भी वृद्धि की गई है। इस बार, दो टेस्ट पेपर तक के लिए 1,000 रूपए अधिक शुल्क लिया जाएगा और अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए 1,500 रूपए अधिक शुल्क होगा।

CUET PG 2025 परीक्षा तिथियां और शेड्यूल
CUET PG 2025 की परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और 312 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिनमें से 27 विदेशी शहरों में भी परीक्षा केंद्र होंगे। इस साल कुल 157 विषयों में परीक्षा दी जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, पात्रता, और अन्य जानकारी के लिए CUET PG सूचना बुलेटिन का अध्ययन करना चाहिए, जो आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG और cuetpg.ntaonline.in पर उपलब्ध है।
 

5379487