Reliance Foundation Scholarships: रिलायंस फाउंडेशन ने धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती के अवसर पर अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के तहत 5 हजार विद्यार्थियों का चयन किया है। इन छात्रों को अगले शैक्षणिक सत्र में 2 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा। इस वर्ष 1 लाख से अधिक छात्रों ने इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था, और 29 राज्यों के 540 जिलों से इन छात्रों को चयनित किया गया है।
इन राज्यों के विद्यार्थियों को सबसे अधिक छात्रवृत्ति
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा चयनित 5 हजार छात्र देशभर के करीब 1300 शिक्षण संस्थानों से जुड़े हैं। इन छात्रों में से लगभग 70 फीसदी की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है। जिन राज्यों के विद्यार्थियों को सबसे अधिक छात्रवृत्ति दी जाएगी, उनमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, और महाराष्ट्र प्रमुख हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से भी 173 विद्यार्थी लाभ ले रहे हैं।
रिलायंस फाउंडेशन का दृष्टिकोण:
रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने बताया कि 1 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। उन्होंने कहा, “चयनित विद्यार्थी हमारे देश के सबसे मेधावी छात्रों में से हैं। शिक्षा ही भविष्य की कुंजी है, और हम इन छात्रों की शैक्षणिक यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस करते हैं। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद करना है, ताकि वे देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।”
कुल 50,000 छात्रवृत्तियां देने का लक्ष्य:
यह छात्रवृत्ति प्रोग्राम दिसंबर 2022 में नीता अंबानी द्वारा की गई घोषणा का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने अगले 10 वर्षों में 50,000 छात्रवृत्तियों प्रदान करने का वादा किया था। हर साल 5,100 छात्रवृत्तियों का वितरण किया जा रहा है।
ऐसे चेक करें लिस्ट
रिलायंस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.reliancefoundation.org पर छात्रवृत्ति के चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट देखी जा सकती है। छात्र आवेदन नंबर या ईमेल आईडी के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- SOF IMO Result 2024: अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक