GBSHSE Goa Board 10th Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज, 7 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजे जारी कर दिया है। जो भी छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाकर देख सकते हैं।
इस साल कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
इस बार गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 18,838 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें से 9,280 लड़के और 9,558 लड़कियां थीं। परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 21 मार्च 2025 के बीच गोवा के 32 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
स्कूल कब और कहां से डाउनलोड करेंगे रिजल्ट शीट?
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, सभी स्कूल 9 अप्रैल 2025 को अपनी समेकित परिणाम पत्रक (Consolidated Result Sheet) service1.gbshse.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्कूलों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा।
ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट चेक
- सबसे पहले gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाएं।
- वेबसाइट पर “Class 10th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाले लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर या सीट नंबर दर्ज करें।
- “Submit” बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड करें या प्रिंट आउट निकाल लें ताकि भविष्य में काम आए।