GUJCET 2025 Result: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक GSEB 12वीं साइंस और GUJCET 2025 का रिजल्ट 17 अप्रैल को सुबह 9 बजे जारी होने वाला है। यह खबर पूरी तरह फर्जी है। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने इस वायरल हो रहे प्रेस नोट को फर्जी करार देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई आधिकारिक सूचना उन्होंने जारी नहीं की है। बोर्ड ने साफ कहा है कि रिजल्ट से जुड़ी कोई भी आधिकारिक घोषणा केवल GSEB की वेबसाइट www.gseb.org और gujcet.gseb.org पर ही की जाएगी
GSEB ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या अनधिकृत सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक पोर्टल से ही अपडेट लें।
फाइनल आंसर की हो चुकी है जारी
बोर्ड ने GUJCET 2025 की फाइनल आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यह की उन आपत्तियों के आधार पर तैयार की गई है जो 5 अप्रैल 2025 तक छात्रों द्वारा भेजी गई थीं।
ऐसे करें डाउनलोड
- GSEB की आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org पर जाएं
- होमपेज पर “GUJCET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा, वहां अपनी डिटेल्स दर्ज करें
- सबमिट करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें
- डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें