Logo
HB Compartment Exam Admit Card: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। हरियाणा बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई से 11 जुलाई के बीच किया जाएगा।

HB Compartment Exam Admit Card: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर के साथ डिटेल दर्ज करनी होगी।

इस दिन आयोजित होगी परीक्षा 
हरियाणा बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई से 11 जुलाई के बीच किया जाएगा। वहीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई से किया जाएगा। दोनों कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 28,280 छात्र- छात्राएं शामिल होंगे।  

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी यादव के मुताबिक, 12वीं परीक्षा में कुल कुल 20,707 छात्र शामिल होंगे, जिनमें से 12,529 लड़के और 8,178 लड़कियां हैं। परीक्षा पूरे राज्य में 75 केंद्रों पर आयोजित होगी। वहीं हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 7,573 स्टूडेंट्स भाग लेंगे, जिसमें 4,895 लड़के और 2,678 लड़कियां शामिल हैं। परीक्षा राज्य भर में 28 केंद्रों पर किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले उम्मीदवार को फिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। 
  • उसके बाद होम पेज पर जाएं।
  • अब दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें। 
  • अब Application Number, पिछला रोल नंबर और नया रोल नंबर आदि दर्ज करें।
  • आपका Admit Card आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • आखरी में एक प्रिंट निकाल कर रख लें। 
5379487