HPCET 2024 Counselling: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट himtu.ac.in. के जरिए HPCET काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन
HPCET 2024 Counselling रजिस्ट्रेशन लिंक 27 जून, 2024 तक ओपन रहेगा। उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारी भरना होगा, दस्तावेज अपलोड करने होंगे, शुल्क जमा करना होगा और HPCET Counselling के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की अपनी पसंद भरनी होगी। सभी योग्य उम्मीदवारों को भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए HPCET Counselling 2024 में भाग लेना होगा।
इन्हें वरीयता मिलेगी
बता दें, उम्मीदवारों को उनकी HPCET रैंक, वरीयता और सीट उपलब्धता के अनुसार सीटें आवंटित होंगी। HPCET प्रवेश 2024 के लिए जेईई मेन रैंक और कक्षा 12वीं योग्यता परीक्षा के अंक मान्य किए जाएंगे। उम्मीदवारों को एचपीसीईटी सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें शुल्क का भुगतान करके और दस्तावेज सत्यापन दौर में भाग लेकर अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।
आवश्यक दस्तावेज
बता उम्मीदवारों को HPCET 2024, जेईई मेन 2024 या कक्षा 12वीं का स्कोरकार्ड, जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आयु प्रमाण के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा इसके साथ ही कक्षा 10वीं की अंकतालिका या प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं की अंकतालिका और उत्तीर्णता प्रमाण पत्र विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र देने होंगे।