Logo
ICSI CS June 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने जून 2025 सत्र की CS परीक्षा के लिए बड़ी घोषणा की है। अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो ये आपके लिए आखिरी मौका है!

ICSI CS June 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने जून 2025 सत्र की CS परीक्षा के लिए बड़ी घोषणा की है। अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो ये आपके लिए आखिरी मौका है! संस्थान 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने जा रहा है, जो कि 19 अप्रैल की रात 11:59 बजे तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण, मॉड्यूल जोड़ने और हायर क्वालिफिकेशन के आधार पर छूट के लिए आवेदन कर सकेंगे।

CS June 2025 परीक्षा की तारीखें और टाइमिंग

  1. परीक्षा आयोजित होगी: 1 जून से 10 जून 2025
  2. रिजर्व डेट्स: 11 जून से 14 जून (आपात स्थिति के लिए)
  3. परीक्षा का समय: सुबह 9 बजे से 12:15 बजे तक

पहले 15 मिनट सिर्फ पेपर पढ़ने के लिए होंगे। ये परीक्षाएं पुराने सिलेबस (2017) और नए सिलेबस (2022) दोनों के लिए आयोजित की जाएंगी।

बदलाव का मौका भी मिलेगा
उम्मीदवारों को 20 अप्रैल से 1 मई शाम 4 बजे तक एग्जाम सेंटर, माध्यम, मॉड्यूल और वैकल्पिक विषय बदलने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, सभी छात्रों को 10 से 18 अप्रैल के बीच शाम 5:30 बजे तक प्री-एग्जाम टेस्ट भी पूरा करना होगा।

CS Executive परीक्षा:
जिन्होंने कक्षा 10 या 12 पास की हो और यूजी लेवल तक पढ़ाई की हो (PG नहीं की हो)। और CS, CA, CMA, LLB जैसे कोर्स कर चुके हों या कर रहे हों, वे पात्र नहीं हैं।

5379487