Logo
आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी होंगे। कंप्यूटर आधारित एग्जाम आयोजित की जाएगी

IIT JAM 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी दिल्ली ने IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। जो भी उम्मीदवार मास्टर्स 2025 के लिए Joint Entrance Examination के लिए Apply करना चाहते हैं, वो IIT JAM की ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ाकर अब 18 अक्टूबर 2024 की गई है। 

जानें कब होगी एग्जाम
बता दें,आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी होंगे। एग्जाम सात टेस्ट पेपरों में होंगे। कंप्यूटर आधारित एग्जाम आयोजित की जाएगी, जिसमें जैव प्रौद्योगिकी (biotechnology), रसायन विज्ञान (Chemistry), अर्थशास्त्र (Economics), भूविज्ञान (Geology), गणित (maths), गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी (Physics) शामिल हैं। बता दें, कुल 3 घंटे की इस एग्जाम में 100 अंकों के 60 सवाल पूछे जाएंगे।

आवेदन शुल्क
आईआईटी जैम के लिए आवेदन शुल्क महिला/SC/ST/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 900 रुपए और दो टेस्ट पेपर के लिए 1250 रुपए देने होंगे।  जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एक टेस्ट पेपर के1800 रुपए और दो टेस्ट पेपर के लिए 2500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें-  9वीं, 11वीं में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आईआईटी जैम की ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर उपलब्ध IIT JAM 2025 Registration Link पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज कर सबमिट पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद अब अकाउंट में जाकर लॉगिन करें। 
  • अब आवेदन पत्र भरकर Application Fee का भुगतान करें। 
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और Confirmation Page डाउनलोड करें। 
  • अंत में इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें
5379487