Logo
IIT JAM 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

IIT JAM 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर 2024 से शुरू होगा, जो 11 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन  jam2025.iitd.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। 

बता दें, आईआईटी दिल्ली ने IIT JAM 2025 के लिए शेड्यूल जारी किया है। संस्थान इसे बदल भी सकता है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के लिए  मेल आईडी और फोन नंबर ही दर्ज करें। एग्जाम से संबंधी जानकारी उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मेल आईडी, फोन नंबर पर भेजी जाएगी। 

इस डेट को होगी परीक्षा
परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। एग्जाम CBT मोड में होगी। जारी शेड्यूल के अनुसार रिजल्ट 16 मार्च को घोषित होगा और 25 मार्च से कैंडिडेट्स अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • उम्मीदवार को IIT JAM 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब यहां JAM 2025 का नोटिफिकेशन को पढ़ें। 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर आवेदन भरें। 
  • अब डाक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर दें।

दो शिफ्ट में होगी एग्जाम
परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में गणित, रसायन विज्ञान और भूविज्ञान जैसे विषयों की एग्जाम होगी और दूसरी पाली में जैव प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र, भौतिकी की परीक्षा होगी। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरा करने वाले उम्मीदवार JAM 2025 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट के पहले आवेदन करना होगा। 

5379487