JEE Advanced 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE Advanced 2024) का स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में भाग लिए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें, जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट 9 जून को जारी किए गए थे। जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम 26 मई को हुई। जिसे दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी। वहीं, जेईई एडवांस्ड प्रोविजनल आंसर की 2 जून को जारी हुई थी। उम्मीदवार 3 जून तक प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते थे। जेईई एडवांस्ड फाइनल आंसर की 9 जून को जारी की गई थी।
ऐसे करें डाउनलोड
- अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
- उसके बाद JEE Advanced 2024 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
- उम्मीदवार कोJEE Advanced 2024 का स्कोरकार्ड दिखने लग जाएगा।
- अंत में जेईई एडवांस्ड 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें।