Logo
JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। एजेंसी ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान आधार कार्ड से संबंधित तकनीकी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। एनटीए ने आवेदन प्रक्रिया के दौरान आधार कार्ड से संबंधित तकनीकी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।  

आधार कार्ड से जुड़ी समस्याएं
एनटीए ने अपनी एडवाइजरी में स्पष्ट किया है कि कई उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आधार कार्ड में दर्ज नाम और 10वीं के प्रमाणपत्र में नाम के बेमेल के कारण परेशानी हो रही है। इस वजह से आधार ऑथेन्टिकेशन प्रक्रिया में दिक्कतें आ रही हैं। एनटीए ने कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन में कुछ बदलाव किए गए हैं ताकि वे प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकें।

NTA JEE Mains Advisory
NTA JEE Mains Advisory

एडवाइजरी के प्रमुख निर्देश (JEE Mains Registration Advisory)
एनटीए ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि यदि आधार प्रमाणीकरण के दौरान नाम बेमेल का संदेश प्राप्त होता है, तो पॉपअप बंद कर दें। इसके बाद, स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें आधार के अनुसार नाम दर्ज करना होगा। यह बदलाव शिक्षा प्रमाणपत्र और आधार कार्ड दोनों में दर्ज नाम को समायोजित करने में मदद करेगा।  

जेईई मेंस सेशन 1 शेड्यूल और महत्वपूर्ण तिथियां (JEE Main 2025 Schedule)
एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेंस सेशन-1 परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगी। एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी होंगे, जबकि परिणाम 12 फरवरी 2025 को घोषित होने की उम्मीद है। सिटी स्लिप जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 है, जबकि सेशन-2 परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक होगी।

5379487