Logo
JEE Main Session 2 Result 2024: एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 के नतीजे जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

JEE Main Session 2 Result 2024 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार, 24 अप्रैल की देर रात तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर JEE Mains 2024 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

कोटा का रहा दबदबा
जेईई मेन सेशन 2 में कोटा की एक कोचिंग के स्टूडेंट नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वह दो साल से कोटा में तैयारी कर रहे थे। वहीं दूसरी रैंक हासिल करने वाले दक्षेस संजय मिश्रा व रैंक चार पर आए आदित्य कुमार भी कोटा की कोचिंग से ही हैं।

यहां देखें JEE Mains Cut-Off

  • जनरल- 93.23%
  • ईडब्ल्यूएस- 81.32%
  • ओबीसी- 79.67%
  • एससी- 51.97%
  • एसटी- 46.69%

56 टॉपर्स में जनरल के 40 और OBC के 10
एनटीए के आंकड़ों के अनुसार इस साल 56 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया है। इसमें जनरल के 40, OBC के 10 और जनरल-EWS के 6  स्टूडेंट्स शामिल हैं। बता दें कि 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

रिजल्ट के बाद क्या है आगे का प्रोसेस?
जेईई मेन 2024 परीक्षा में जिन छात्रों ने Cut-off से ज्यादा अंक है, वे आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए 27 अप्रैल 2024 से जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12.57 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल को हुई थी, जिसमें लगभग 12.57 लाख छात्रों ने भाग लिया था। एनटीए ने जनवरी और अप्रैल 2024 में दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की, दोनों सत्रों में 24 लाख से अधिक पंजीकरण हुए। जेईई मेन 2024 सत्र 1 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था।

आवेदन संख्या           उम्मीदवार का नाम  पात्रता की राज्य
240310385062 गजरे नीलकृष्ण निर्मलकुमार महाराष्ट्र
240310471277 डक्षेश संजय मिश्रा महाराष्ट्र
240310011998 आरव भट्ट हरियाणा
240310102521 आदित्य कुमार राजस्थान
240310608827 हुंडेकर विदिथ तेलंगाना
240310552251 मुठावरपु अनूप तेलंगाना
240310661132 वेंकटा साई तेजा मदिनेनी तेलंगाना
240310213046 चिंटू सतीश कुमार आंध्र प्रदेश
240310238514 रेड्डी अनिल तेलंगाना
240310099049 आर्यन प्रकाश महाराष्ट्र

13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा, विदेश में भी थे सेंटर्स
जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा हिंदी समेत 13 भाषाओं में हुई थी। इसमें अंग्रेजी, गुजराती, उर्दू, बांग्ला, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, असमिया और उड़िया में हुई थी। परीक्षा 319 शहरों के 571 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इनमें भारत के बाहर 22 सेंटर भी बनाए गए थे।

कैसे देखें JEE Mains रिजल्ट? 

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
  • जेईई मेन 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल(आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन) दर्ज करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड और रैंक के साथ जेईई मेन का रिजल्ट दिख जाएगा। स्कोरकार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करे लें।
5379487