Logo
LU Phd Admission: पीएचडी में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पीएचडी में आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। 

LU Phd Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन अब 10 फरवरी तक किए जा सकेंगे। मंगलवार को विश्वविद्यालय की तरफ से इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया। इससे पहले सत्र 2023-24 के पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 जनवरी थी।

39 विषयों में होंगे आवेदन
लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक जनवरी को पीएचडी के 39 विषयों में 898 रेगुलर और 58 पार्ट-टाइम सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और 22 जनवरी तक आवेदन करने की आखिरी तारीख थी।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लें पूरी जानकारी
LU के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी में दाखिले का अब 10 फरवरी तक अवसर रहेगा। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर जाकर डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के लिए पहले सभी अभ्यर्थी को लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर LURN रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

ऐसे भरें फॉर्म

  • फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज में ही आपको पीएचडी में आवेदन करने की लिंक मिल जाएगी।
  • अभ्यर्थी अपनी सारी जानकारी को भरे और फोटो का साइज़ 50 Kb के अंदर हो। जबकि सिग्नेचर 50 Kb के अंदर हो।
  • प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंदर हो।
  • प्रवेश फार्म की फीस Online जमा करें।
5379487