Logo
MP Board 10th 12th Result 2025: तीसरे चरण की शुरुआत 31 मार्च 2025 से हो चुकी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।

MP Board 10th 12th Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से करा रहा है। तीसरे चरण की शुरुआत 31 मार्च 2025 से हो चुकी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।

पिछले साल भी एमपी बोर्ड ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था। इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल भी कक्षा 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे हफ्ते में और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकता है। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस साल उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। मूल्यांकन को मुख्य परीक्षक, उप मुख्य परीक्षक और परीक्षक के स्तर पर किया जा रहा है।


ऐसे करें चेक
अगर आप एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए "रिजल्ट सेक्शन" पर क्लिक करें।
  • अपनी कक्षा के अनुसार "MP Board 10th Result 2025" या "MP Board 12th Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
     
5379487