Logo
NCET Answer Key 2024: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की फाइनल आंसर-की जारी हो गई हैं। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इसकी मदद से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।

NCET Answer Key 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की फाइनल आंसर-की (NTA NCET Final Answer Key 2024) जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इसकी मदद से अपने संभावित अंकों की गणना आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।

30 जुलाई को जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर-की
इससे पहले एनटीए ने एनसीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी, जोकि 30 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। एजेंसी ने आंसर-की के साथ-साथ प्रश्नपत्र और रिकॉर्ड किए गए उत्तर भी जारी किए थे। जो उम्मीदवार इसमें दिए जवाबों से संतुष्ट नहीं थे, उन्हें आपत्ति दर्ज कराने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया था।

एनसीईटी के बारे में
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एनसीईटी परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई 2024(बुधवार) को किया गया था। इसके माध्यम से IIT, NIT, RIE और सरकारी कॉलेजों सहित चयनित केंद्रीय/राज्य विश्वविद्यालयों/संस्थानों में 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) में प्रवेश दिया जाता है।

इसमें कुल 66 विषय शामिल हैं जिनमें 38 भाषाएं, 26 डोमेन विषय, एक सामान्य परीक्षा और एक शिक्षण योग्यता परीक्षा शामिल है। प्रत्येक उम्मीदवार को कुल 7 विषय देने होते हैं, जिसमें 2 भाषाएं, 3 डोमेन विषय, 1 सामान्य परीक्षा और 1 शिक्षण योग्यता परीक्षा शामिल है।

ऐसे डाउनलोड करें NCET Answer Key

  • आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर NCET 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
  • आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • फाइनल आंसर-की जांचें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।
5379487