Logo
मेडिकल के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने मेडिकल साइंसेज को परीक्षा 2023 के लिए कट-ऑफ को 20 प्रतिशत घटाने का निर्देश दिया है।

NEET SS Cut-oFF:मेडिकल के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज को परीक्षा 2023 के लिए कट-ऑफ को घटाने का निर्देश दिया है। यह 20 प्रतिशत घटा दिया गया है। इन मेडिकल साइंसेज के मानद कार्यकारी निदेशक को निर्देशित पत्र लिखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में लिखा, एनएमसी ने सिफारिश की है कि नीट एसएस 2023 के लिए कट ऑफ क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को घटाकर 20 अंक किया जाए। 

गौरतलब है कि इस साल के शुरूआत में ही NEET SS 2022 में पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किया गया था।  यह कदम दो काउंसलिंग राउंड पूरा होने के बाद लिया गया है। 1000 से अधिक सुपर स्पेशलिटी सीटों के खाली रह गए थे। बता दें कि नीट एसएस 2023 का आयोजन 29 और 30 सितंबर को किया गया था। यह सिंगल एंट्रेंस परीक्षा है, जो 2023-24 शैक्षणिक वर्ष में डीएम, एमसीएच और डीआरएनबी सुपर स्पेशलिटी कोर्सों में एडमिशन के लिए होती है। 


साल 2022 में कम हुई थी नीट पीजी कट-ऑफ
बता दें, 2022 में हुई परीक्षा के बाद,स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने नेशनल मेडिकल काउंसिल के माध्यम से NBE को पत्र लिखा था। पत्र में NBE को नीट पीजी 2022 में कट ऑफ कम करने को कहा था। जिसके बाद कट-ऑफ अंक 15 प्रतिशत कम कर दिया गया था। 

नीट पीजी कट-ऑफ 800 में
जनरल और EWS कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए 50th पर्सेंट-291 मार्क्स
सामान्य-PwBD के लिए 45th पर्सेंट- 274 मार्क्स 
एससी,एसटी,ओबीसी एससी,एसटी,ओबीसी 40th पर्सेंट- 257 मार्क्स लाने होंगे। 

5379487