NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 5 मई को नीट यूजी 2024 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है। उनके पास अब केवल आज का ही दिन बचा है। कल यानी 5 मई को परीक्षा(NEET UG 2024) आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एनटीए ने कुछ दिशा-निर्देशों जारी किए है।
Important Advisories to candidates appearing for NEET (UG)- 2024 pic.twitter.com/akpTCHxGQ9
— National Testing Agency (@NTA_Exams) May 4, 2024
नीट यूजी परीक्षा में बैठने वाले प्रत्येक छात्र को परीक्षा केंद्र पर ड्रेस कोड का पालन करना होगा। ऐसा न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस साल 24 लाख से अधिक उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए नीट ड्रेस कोड(NEET UG 2024)
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए आधी बाजू की शर्ट और टी-शर्ट की अनुमति
- छात्र उम्मीदवारों को सादा पैंट पहनने की अनुमति है।
- पुरुष उम्मीदवारों के कपड़ों में जिप जेब, बड़े बटन, कढ़ाई वाली कोई भी चीज शामिल नहीं होनी चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हल्के और सादे कपड़े चुनें।
महिला अभ्यर्थियों के लिए नीट ड्रेस कोड(NEET UG 2024)
- महिला उम्मीदवारों को ब्रोच, फूल, बैज या जींस पहनने की मनाही है।
- परीक्षा हॉल में महिला उम्मीदवारों के लिए सजावटी सामान(झुमके, नाक की अंगूठी, पेंडेंट, हार आदि) मना किया जाता है।
- परीक्षा के दौरान महिला उम्मीदवारों को कुर्ती पहनने की अनुमति नहीं है।
- महिला उम्मीदवार हल्के रंग की डेनिम पैंट और आधी आस्तीन वाली टी-शर्ट चुन सकती हैं।
- नीट यूजी 2024 में महिला उम्मीदवारों के लिए लेगिंग और प्लाजो की अनुमति नहीं है।
सिख और मुस्लिम वर्ग को मिलेगी छूट
- सिख अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान पगड़ी पहन सकते हैं और कंघा, कड़ा, कृपाण ले जा सकते हैं।
- महिला अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान बुर्का पहन सकती हैं।
परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण चीजें
- एनईईटी 2024 परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एनईईटी यूजी एडमिट कार्ड की सख्ती से आवश्यकता होगी। इसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।
- परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए वैध फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक है। ऐसा न करने पर भी आपको प्रवेश नहीं मिलेगा।
- उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज के रूप में एक आईडी प्रमाण ले जाना होगा।
- व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष/हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- गेट बंद होने के समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र, वैध आईडी प्रमाण और उचित तलाशी के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।