Logo
NEET 2024 Answer Key: मेडिकल प्रवेश परीक्षा(नीट यूजी) की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी नीट आंसर-की neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET 2024 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) के लिए आंसर की जारी कर दी है। परीक्षार्थी नीट आंसर-की exams.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

31 मई तक दर्ज करवा सकते है आपत्ति
जिन अभ्यर्थियों को नीट आंसर-की के उत्तरों पर कोई आपत्ति है तो वे प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान कर 31 मई रात 11.50 बजे तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन केवल ऑनलाइन मोड से दर्ज करवा सकेंगे। एक्सपर्ट पैनल की ओर से ऑब्जेक्शन का विश्लेषण किया जाएगा और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर-की के आधार पर ही नीट का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

24 लाख विद्यार्थी ने दी NEET UG Exam
नीट का आयोजन देश भर के 557 परीक्षा केंद्रों में 5 मई 2024 को पेन पेपर मोड में किया गया था। इस बार नीट में 24 लाख विद्यार्थी बैठे थे। नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। 

NEET UG Answer key 2024: अंकन योजना
नीट यूजी प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों का था। प्रश्नों के विषय भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र थे। प्रत्येक विषय में दो खंड थे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को चार अंक दिये जायेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

कैसे डाउनलोड करें आंसर-की?(NEET UG Answer key 2024)

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
  • "National Eligibility cum Entrance Test (UG)-2024 Answer Key" विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपना परीक्षा रोल नंबर/पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करके नीट आंसर-की 2024 डाउनलोड करें।
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें। 
5379487