CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी हैं। एग्जाम 15 मई से शुरू होंगे और 24 मई को समाप्त हो जाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि 15 विषयों के लिए परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी और अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर परीक्षा के पूरा टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।
हाइब्रिड मोड में होगी CUET UG परीक्षा
इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड मोड में हो रहा है। सीबीटी और पेन एण्ड पेपर मोड(ऑफलाइन) में 16 शिफ्टों में एग्जाम आयोजित होंगे। कुल 60 टेस्ट पेपर्स की परीक्षा होगी, सबके लिए 45 मिनट का समय का दिया है। हालांकि अकाउन्टन्सी, फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, इन्फॉर्मैटिक्स प्रैक्टिस, मैथेमटिक्स, केमिस्ट्री और जनरल टेस्ट के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
13.48 लाख छात्र देंगे परीक्षा
इस बार कुल 13.48 लाख छात्रों ने सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। परीक्षा का आयोजन देशभर के 380 शहरों और देश के बाहर 26 शहरों में होगा। स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का दाखिला स्नातक प्रोग्राम के लिए देशभर के विभिन्न केन्द्रीय विश्विद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में होगा।
इस लिंक पर क्लिक करके चेक करें पूरा टाइम टेबल
सीयूईटी यूजी 2024 के टॉप 5 सब्जेक्ट
इस साल सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन हाइब्रिड मोड पर होने वाला है। सीयूईटी यूजी 2024 में जिन विषयों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उनमें से टॉप 5 ये हैं-
विषय | रजिस्टर्ड कैंडिडेट |
इंग्लिश(English) | 10,07,336 |
जनरल टेस्ट(General Test) | 8,34,207 |
केमिस्ट्री(Chemistry) | 7,01,750 |
फीजिक्स(Physics) | 6,72,773 |
मैथ्स(Maths) | 4,86,365 |