Logo
NVS Class 6 Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Navodaya Class 6 Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह मौका उन सभी छात्रों के लिए है जो 2024-25 सत्र से पहले पांचवी कक्षा पास कर चुके हैं। प्रवेश परीक्षाओं के लिए तारीखें बाद में घोषित की जाएगी।

NVS में एडमिशन लेने के लिए जरूरी मान्यता?

  • छात्र अपने जिले से जवाहर नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 10 वर्ष या 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि उम्मीदवार आयु मानदंड को पूरा नहीं करते हैं, तो जेएनवी प्रवेश 2025 के लिए उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश 2025 के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अपनी कक्षा 5 की  शिक्षा पूरी करनी होगी।
  • कक्षा 6 में दाखिला लेने के लिए एनवीएस प्रवेश परीक्षा पूरी करना अनिवार्य है। 

ये भी पढ़ें: संस्कृत पढ़ने वाले बच्चों को मौज! 24 साल बाद स्कॉलरशिप में इजाफा; सरकार का बड़ा कदम

ऐसे करें Navodaya Class 6 Admission के लिए अप्लाई
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर महत्वपूर्ण समाचार अनुभाग में जाकर कक्षा 6 आवेदन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके सभी जरूरी जानकारी भरें। लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र सुरक्षित कर लें।

ये भी पढ़ें: सरकार दे रही घूमने के साथ 40 हजार रुपए!; 31 अगस्त के पहले फेलोशिप प्रोग्राम में करें आवेदन

100 नंबरों की होगी प्रवेश परीक्षा
छात्रों को आवेदन करने से पहले अधिकारियों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। प्रवेश परीक्षा दो घंटे तक चलेगी और अंकगणित, भाषा और मानसिक योग्यता विषयों पर छात्रों का मूल्यांकन करेगी। जिनमें से सभी को 100 अंकों में से अंक दिए जाएंगे।

27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में है नवोदय स्कूल
JNV स्कूल भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) के तहत स्थापित किए गए हैं। ये स्कूल 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। ये स्कूल लड़के और लड़कियों, दोनों के लिए हैं, जहां रहने और खाने की सुविधा भी मिलती है। इन स्कूलों का सारा खर्च सरकार उठाती है और इनका संचालन एक स्वायत्त संगठन, नवोदय विद्यालय समिति की ओर से किया जाता है।

5379487