Logo
PSEB 2024 Supplementary Result: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली ने कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के लिए पीएसईबी पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

PSEB 2024 Supplementary Result: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली ने कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के लिए पीएसईबी पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो छात्र पंजाब बोर्ड की कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट - pseb.ac.in पर जाकर पूरक रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

जुलाई में हुई थी परीक्षा
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा 4 जुलाई से 19 जुलाई तक हुई थी। पीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं और 8वीं की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को सभी विषय में अलग-अलग और कुल मिलाकर 33% अंक लाना होता है।  

कक्षा 10वीं लड़कियों ने मारी थी बाजी
बता दें,  कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.24% दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी गिरावट है। लड़कियों ने 98.11% की उत्तीर्ण दर हासिल की, जबकि लड़कों ने 96.47% पास हुए। 

कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का 93.04% था
इस साल कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का पास प्रतिशत कुल मिलाकर 93.04% रहा। महिला छात्रों में उत्तीर्ण दर 95.74% है, जबकि पुरुष छात्रों में यह 90.74% है। पीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले कुल 2,84,452 छात्रों में से 2,64,662 सफलतापूर्वक पास हुए।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट - pseb.ac.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर Result tab पर जाएं। 
  • पीएसईबी 2024 कक्षा 8वीं, 10वीं या 12वीं supplementary results लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको एक Login Page पर फिर से निर्देशित किया जाएगा।
  • अब आवश्यक Credential दर्ज करें।
  • आखिरी में सबमिट कर दें।
  • उम्मीदवार एक प्रति अपने पास रख लें।
5379487