Logo
PSEB 12th, 8th Result 2024: पंजाब बोर्ड ने पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। इस वर्ष पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं में 93.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बारहवीं में टॉप तीन स्थानों पर लड़कों ने कब्जा किया है।

PSEB 12th, 8th Result 2024: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा आठवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो भी छात्र सत्र 2023-24 में पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाकर बुधवार से देख सकेंगे। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से आयोजित की थी जो 30 मार्च, 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में चली थी।

एकमप्रीम सिंह ने किया 12वीं में टॉप
पंजाब बोर्ड ने पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। इस वर्ष पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं में 93.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बारहवीं में टॉप तीन स्थानों पर लड़कों ने कब्जा किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में एकमप्रीत सिंह पहले स्थान पर रहे, रविउदय सिंह दूसरे स्थान पर। वहीं, अश्विनी ने पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

ऐसा रहा 8वीं का रिजल्ट
 पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 वीं कक्षा का भी परिणाम जारी किया। इस वर्ष 8वीं कक्षा में 98.31 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस बार आठवीं में हरनूरप्रीत कौर पहले स्थान पर रहीं। वहीं गुरलीन कौर दूसरे और अरमानदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहा।

5379487