PSEB 8th Result 2025 Topper's list: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को PSEB पंजाब बोर्ड कक्षा 8 के रिजल्ट घोषित कर दिए। इस बार 8वीं कक्षा में 97.30 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। पंजाब बोर्ड ने PSEB 8th Topper List 2025 की जारी की है। जिसमें होशियारपुर के पुनीत वर्मा ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। PSEB 8th के टॉपर्स छात्रों की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।
Punjab board PSEB 8th Topper लिस्ट
रैंक 1:
- नाम: पुनीत वर्मा
- स्कूल: श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, ए-225, चीफ खालसा दीवान, मॉडल टाउन, होशियारपुर
- अंक: 100 प्रतिशत
रैंक 2:
- नाम: नवजोत कौर
- स्कूल: संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया, फरीदकोट
- अंक: 100 प्रतिशत
रैंक 3:
- नाम: नवजोत कौर
- स्कूल: गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चन्नन के (अड्डा नाथ दी खुई), अमृतसर
- अंक: 99.83 प्रतिशत
97.30 प्रतिशत छात्र सफल
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 8वीं कक्षा में इस साल 10,471 स्कूलों से 290,471 छात्र परीक्षा में बैठे। इनमें से 282,627 पास हुए हैं। यानी कक्षा 8वीं का परिणाम परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा, जो कि गत वर्ष से 1 फीसदी कम है। 2024 में 98.31 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
पुनर्मूल्यांकन के लिए करें आवेदन
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में परीक्षा पास करने के लिए 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, वह पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के लिए उसे 1,000 रुपए शुल्क चुकानी होगी। साथ ही 500 रुपए अतिरिक्त शुल्क देकर उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं।
2024 में इन छात्रों ने किया था टॉप
- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में पिछले साल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भाई रूपा, बठिंडा की हरनूरप्रीत कौर ने 100% अंकों के साथ टॉप किया था।
- न्यू फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर की गुरलीन कौर 99.67% के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
- सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, रटोके, संगरूर के अरमानदीप सिंह 99.5% के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
- पठानकोट जिले ने सबसे अधिक 99.68% पास प्रतिशत हासिल किया, और मोगा ने सबसे कम 97.14% पास किया।