Logo
RSOS Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिणाम जारी किया।

RSOS Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिणाम जारी किया। बता दें कि ये परीक्षा जून-जुलाई 2024 में आयोजित की गई थी। 1 लाख 32 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के नतीजे जारी हुआ है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर देख सकते हैं। 

डिंपल कुमावत ने मारी बाजी
इस बार लड़कियों ने परीक्षा में फिर से बाजी मारी है। इस बार 90 फीसदी छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा पास की है। राज्य स्तर पर महिलाओं में डिंपल कुमावत, पाली ने 87.04 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। राध तेली ने 86.60 अंक हासिल कर दूसरी रैंक प्राप्त की। लड़कों में धर्मवीर जोगी, झालावाड़ ने 84.40 अंक हासिल कर टॉप किया। दूसरे स्थान पर बाड़मेर के चनणा राम रहे जिन्होंने 82.40 फीसदी अंक प्राप्त किए।

ये भी पढ़ें: RRB NTPC Notification 2024: ग्रेजुएट्स के लिए रेलवे एनटीपीसी के 11558 पदों पर निकली भर्ती; 14 सितंबर से करें आवेदन

80.33 फीसदी रहा रिजल्ट
इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 80.33 फीसदी रहा है। 10वीं में लड़कों का रिजल्ट 66.80 व लड़कियों का रिजल्ट 90.44 फीसदी रहा। 10वीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले महिला और पुरुष को 21 हजार और 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वहीं जिला स्तर पर भी पहला स्थान हासिल करने वाले महिला और पुरुष को 11 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे।

रिजल्ट जारी होते ही सर्वर ठप
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही उसकी आधिकारिक साइट ठप हो गई थी। छात्र-छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन थोड़ी देर बाद रिजल्ट साइट खुल गई। 

यहां देखें अपना रिजल्ट:-
https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/resultprevious

अब हर महीने दे सकेंगे परीक्षा
राजस्थान में अब विद्यार्थी हर महीने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे पाएंगे। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अब ऑन डिमांड एग्जाम की व्यवस्था ला रहा है। इस व्यवस्था के तहत अगर किसी कक्षा में कम से कम 10 विद्यार्थी भी एक साथ परीक्षा देने को तैयार होते हैं तो ओपन स्कूल परीक्षा कराएगा। अभी तक सिर्फ NIOS ने ही ऐसी व्यवस्था की है।

सॉफ्टवेयर का विकास करेगा बोर्ड 
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परीक्षा रिजल्ट जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि कई बार विद्यार्थी किसी परीक्षा में पात्र होने के लिए डिग्री लेना चाहते हैं। इसके लिए दो अलग-अलग सॉफ्टवेयर तैयार करना है। यह तैयार होते ही हम मंत्री महोदय से इसकी लॉन्चिंग करवा देंगे।

5379487