RTE Admission: राजस्थान में RTE के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन चालू हो जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप भी प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के फ्री एडमिशन कराना चाहते हैं तो 25 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन जरूर करें। इसके लिए 9 अप्रैल को राइट टू एजुकेशन सत्र 2025-26 की लॉटरी निकाली जाएगी।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक ने शनिवार को एक शेड्यूल जारी किया जिसमें बताया कि प्रदेश के सभी लगभग 31 हजार प्राइवेट स्कूल्स को 24 मार्च तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी। 25 मार्च से RTE के तहत आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। पैरेंट्स ई-मित्र की सहायता से या फिर अपने से ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।
31 अगस्त तक होगा एडमीशन
इसके बाद 9 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी निकलने के बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावकों को स्कूल में डॉक्युमेंट जमा करने होंगे। इसके बाद 9 मई को स्कूल में उपलब्ध सीट्स के आधार पर चयन की पहली लिस्ट एनआईसी की ओर से जारी की जाएगी। इसके बाद 16 जुलाई से 5 अगस्त तक दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इस योजना के तहत एडमीशन लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है।
ये भी पढ़ें: जयपुर में सस्ते घर का सपना होगा पूरा, जेडीए 3 आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करेगा; 777 परिवारों को मिलेगा लाभ
25 फीसदी सीटों पर ही मिलता है एडमिशन
RTE कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों में कुल संख्या के 25 फीसदी सीटों पर ही फ्री प्रवेश देने का नियम है। इस 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश का भुगतान राज्य सरकार करती है। बच्चे के रहाइसी इलाके के पास की निजी स्कूल में प्राथमिकता दी जाती है। हालांकि सीट खाली होने पर दूसरे वार्ड के बच्चे को भी प्रवेश में शामिल कर लिया जाता है। इसके अलावा लॉटरी में दिव्यांग और अनाथ बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है।
जरूरी पात्रता
- सालाना आय- 2.5 लाख रुपए से कम
- प्राइमरी क्लास में एडमीशन के लिए 3 से 4 साल तक की उम्र
- क्लास फर्स्ट के लिए 6 से 7 साल की उम्र
- राजस्थान का स्थायी निवासी
- आय प्रमाण पत्र
- बच्चे का आयु प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अगर बनी हो तो)
- बीपीएल कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो