Logo
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देश भर के 186 शहरों में होगी। कक्षा 6 वीं में प्रवेश पाने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा।

Sainik School Entrance Exam: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE ) 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।  बता दें, 28 जनवरी 2024 को परीक्षा होगी। कैंडिडेट को OMR शीट भरना होगा। 

186 केंद्रों पर होगी परीक्षा 
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देश भर के 186 शहरों में होगी।  कक्षा 6 वीं में प्रवेश पाने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए एग्जाम 180 मिनट का दिया गया है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगी। बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर आने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं रहेगी। 

एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा। 
इसके बाद होम पेज पर AISSEE 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं। 
अपना लॉगिन जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दें। 
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
अब डाउनलोड कर रख लें।  

ज्ञात हो कि प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों को देश भर में स्थित 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 वीं और 9 वीं में प्रवेश मिल सकेगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर 2023 तक हुए थे। इसमें सामान्य/रक्षा कर्मियों के वार्ड और पूर्व सैनिक/ओबीसी (एनसीएल) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 650 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी पड़ी थी। 

5379487