Logo
SOF IMO Result 2024: गणित के प्रति रुचि और कौशल को बढ़ावा देने के लिए SOF (Science Olympiad Foundation) द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IMO) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।

SOF IMO Result 2024: गणित के प्रति रुचि और कौशल को बढ़ावा देने के लिए SOF (Science Olympiad Foundation) द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (IMO) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। यह प्रतियोगिता कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें दुनियाभर से छात्र भाग लेते हैं। अगर आपने इस ओलंपियाड में भाग लिया है, तो अब आप अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

IMO का महत्व:
IMO गणित के क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानने और प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह प्रतियोगिता छात्रों को न केवल अपनी गणितीय क्षमता को साबित करने का अवसर देती है, बल्कि यह उनकी तार्किक सोच और समस्या समाधान की क्षमताओं को भी परखती है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है, जिससे उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने में मदद मिलती है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • सबसे पहले, SOF की परिणाम पोर्टल results.sofworld.org  पर जाएं ।
  • परिणाम पेज पर, आपको अपने रोल नंबर को सही प्रारूप में दर्ज करना होगा।
  • रोल नंबर दर्ज करने के बाद "Submit" बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका IMO रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।
  •  
5379487