Logo
Top MBBS College: भारत में बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड सर्जरी यानि एमबीबीएस (MBBS) करने का सपना हर छात्र का होता है। लेकिन विदेशों में एमबीबीएस की फीस भारत के प्राइवेट कॉलेज से सस्ती है।

Top MBBS College: भारत में बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड सर्जरी यानि एमबीबीएस(MBBS) करने का सपना हर छात्र का होता है लेकिन भारत के Top Private Medical Colleges की MBBS फीस का भुगतान करना आसान बात नहीं है अगर आपके NEET मै 600+ स्कोर आते है तो ही आप भारत के Top Government Medical Colleges से MBBS की पढाई कर सकते है। 

1 लाख से ज्यादा सीटों के लिए 6 जुलाई से काउंसलिंग
NEET UG एग्जाम के तहत एडमिशन के लिए काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू हो जाएगी।  नेशनल मेडिकल कमीशन के मुताबिक देश के कुल 386 सरकारी और 320 प्राइवेट कॉलेजेस को मिलाकर MBBS की कुल 1,06,333 सीटें हैं।

600+ स्कोर पर 19 हजार से 23 हजार के बीच हो सकती है रैंक
इस साल करीब 4 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इस बार 600+ स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ गई। कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के मुताबिक, इस बार 600+ स्कोर पर कैंडिडेट्स की रैंक 19,151 से 23,721 के बीच हो सकती है।

विदेश में MBBS की पढ़ाई 25% सस्ती
अगर भारतीय मेडिकल पढ़ाई और रूस जैसे मध्य एशियाई देशों में मेडिकल की पढ़ाई की तुलना की जाए तो आप पाएंगे कि रूस, किर्ग़िज़स्तान, कजाखस्तान, नेपाल, जॉर्जिया जैसे देशो में एक भारतीय छात्र को मेडिकल की पढ़ाई के लिए लगभग 30-35 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं देश में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में साढ़े पांच साल के MBBS कोर्स में लगभग 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक फीस लग सकती है। ये सभी कारण मिल कर छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेशों तक पहुंचा रहे हैं।

इन देशों में MBBS की सस्ती फीस

  • किर्गिस्तान:- सालाना 5 से 10 लाख रुपए
  • चीन:- सालाना 5-12 लाख रुपए
  • स्वीडन:- सालाना 6-15 लाख रुपए
  • पोलैंड:- सालाना 10-20 लाख रुपए
  • रूस:- सालाना 15-30 लाख रुपए

MBBS करने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटीज देश का नाम     सालाना फीस
जलालाबाद स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी किर्गिस्तान 2.25 लाख रुपए
ओश स्टेट यूनिवर्सिटी किर्गिस्तान 2.45 लाख रुपए
एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट किर्गिस्तान 2.80 लाख रुपए
किर्गिज स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी किर्गिस्तान 3.15 लाख रुपए
किर्गिज-रूसी स्टेट यूनिवर्सिटी किर्गिस्तान 3.64 लाख रुपए
झेजियांग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन चीन 5 लाख रुपए
शेडोंग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन चीन 5.50 लाख रुपए
पीकिंग यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर चीन 6 लाख रुपए
टोंग यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन चीन 6 लाख रुपए
फुडन यूनिवर्सिटी शंघाई मेडिकल कॉलेज चीन 9 लाख रुपए

एडमिशन और काउंसलिंग प्रोसेस

  • एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक कर लें।
  • ज्यादातर यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए NEET क्वालिफाइड होना और 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होना जरूरी है।
  • एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे NEET UG स्कोर, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट तैयार करें।
  • स्टूडेंट पासपोर्ट और वीजा के लिए अप्लाई कर दें।
5379487