TS Inter Results 2024: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया। फर्स्ट ईयर में 60.01 फीसदी और सेकंड ईयर में कुल 64.19 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इस बार इंटर की परीक्षा में करीब 9 लाख स्टूडेंट्स भाग लिया था।
लड़कियां रहीं अव्वल
तेलंगाना बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 की फर्स्ट ईयर में 60.01 पर्सेंटेज स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। जबकी सेकंड ईयर में 64.19 पर्सेंटेज स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। बोर्ड परीक्षा में इस साल लड़कियों का प्रदर्शन काफी बेहतर है। टीएस फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के रिजल्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी। फर्स्ट में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 68.35 है। वहीं टीएस इंटर के सेकंड ईयर में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 72.53 रहा है।
जिलों का रहा बेहतर प्रदर्शन
तेलंगाना बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 की परीक्षा में लड़कों ने फर्स्ट ईयर में 58.5 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। जबकी सेकंड ईयर में 56.1 प्रतिशत छात्र पास हो सके हैं। लड़कियों के मुकाबले लड़कों का पर्सेंटेज काफी कम है। इसके अलावा टीएस इंटर परीक्षा में फर्स्ट ईयर में सबसे अच्छा प्रदर्शन रंगारेड्डी जिला का रहा, जहां के छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।
इन्हें मिला ए ग्रेड
तेलंगाना बोर्ड ने इंटर परीक्षा में सेकंड ईयर में 1.90 लाख स्टूडेट्स ने ए ग्रेड हासिल किया है। वहीं 8,020 स्टूडेट्स ने डी ग्रेड प्राप्त किया है।