UGC NET Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने 21, 22 और 23 अगस्त को हुई परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, वह आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर उत्तर पुस्तिका देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
9 सितंबर तक दर्ज करें आपत्ति
यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर-की में प्रश्न पत्र और रिकॉर्ड किए गए उत्तर शामिल हैं। अगर छात्रों को प्रोविजनल आंसर-की पर कोई आपत्ति है तो वे 7 सितंबर से 9 सितंबर रात 11:50 बजे तक चैलेंज सबमिट कर सकते हैं। चैलेंज फीस जमा करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर है।
21 अगस्त से 4 सितंबर तक हुई परीक्षा
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक 83 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2024 में परीक्षा तिथि, परीक्षा शिफ्ट, विषय का नाम, पेपर कोड, प्रश्न आईडी, सही उत्तर जैसे विवरण शामिल हैं।
अन्य पेपर की आंसर की आना बाकी
एनटीए ने अभी शुरुआती तीन परीक्षाओं की आंसर की ही जारी की है। अभी 27 अगस्त से 4 सितंबर के बीच हुए पेपर की प्रोविजनल आंसर की आना बाकी है। 23 अगस्त के बाद यूजीसी नेट परीक्षा 27, 28, 29, और 30 अगस्त को और उसके बाद 2,3 और 4 सितंबर को भी यह परीक्षा हुई थी।
ये भी पढ़ें: RBI 90th Anniversary Quiz: 10 लाख रुपए जीतने का शानदार मौका! क्विज में लें हिस्सा, rbi90quiz.in पर करें अप्लाई
UGC NET 2024: ऐसे करें अपने संभावित स्कोर की गणना
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक जोड़ें।
- गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
- हल न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
ऐसे करें UGC NET Answer Key डाउनलोड
- सबसे पहले एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- ‘UGC NET Answer Key' लिंक पर क्लिक करें।
- अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें और प्रदर्शित सुरक्षा पिन दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब नए पेज में “Answer Key" देखें पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर अंसर-की खुल जाएगी और इसको डाउनलोड करें।