Logo
UGC NET Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 18 जनवरी 2024 को देर रात यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार स्कोरकार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 18 जनवरी की देर रात यूजीसी नेट 2023 दिसंबर (UGC NET 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार 17 जनवरी से ही कर रहे थे। देर रात तक भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ तो उनका गुस्सा सोशल मीडिया में फुट पड़ा। परीक्षार्थी अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते है।

टेक्निकल दिक्कत से टाल गया रिजल्ट
18 जनवरी की सुबह एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी किया। नोटिस में बताया गया कि टेक्निकल दिक्कत की वजह से तय समय में रिजल्ट जारी नहीं हो सका है। लेकिन नोटिस में भी नतीजे कब जारी होंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई। 

6 से 19 दिसंबर तक हुई थी परीक्षा 
यूजीसी नेट 2023 परीक्षा एनटीए ने 6 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 में आयोजित की थी। इसके लिए 292 शहरों में सेंटर बनाए गए थे, जिनमें 83 विषयों के एग्जाम हुए। नेट दिसंबर की परीक्षाओं में 9,45,918 छात्रों ने परीक्षा दी थी। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

3 जनवरी को जारी हुई थी Answer Key
नेट एग्जाम की प्रोविजनल आंसरकी(UGC NET December Answer Key) 3 जनवरी 2024 को जारी कर दी गई थी। वहीं कैंडिडेट्स को किसी भी सवाल पर अपना फीडबैक/ ऑब्जेक्शन के लिए 200 रुपये प्रति प्रश्न फीस देने के लिए कहा गया था। फीडबैक/ ऑब्जेक्शन की विंडो 10 जनवरी 2024 को बंद हो गई थी। 

कैसे चेक करें UGC NET रिजल्ट

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको NTA UGC NET Result 2023 लिंक देखेगी, उस पर क्लिक करें।
  • इसके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • नए पेज पर अपना यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि सबमिट करें।
  • यूजीसी नेट परिणाम 2023 विंडो खुल जाएगी। 
  • यूजीसी नेट 2023 रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले कर रख लें।

डायरेक्ट स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।

5379487