Logo
UGC NET Exam Postponed: एनटीए ने 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण परीक्षा को रद्द किया गया है।

UGC NET Exam Postponed: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कृष्ण जन्माष्टमी के कारण 26 अगस्त को होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2024) को स्थगित कर दिया है। एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा सिटी स्लिप भी अपलोड कर दी है।

26 अगस्त को होने थे ये पेपर
एनटीए ने पहले UGC NET परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की थी। तारीखों के अनुसार, 26 अगस्त को कुल 7 पेपर आयोजित होने वाले थे। दर्शनशास्त्र और हिंदी के पेपर सुबह की पाली में आयोजित होने थे और ओरलिया, नेपाली, मणिपुरी, असमिया, संताली, हिंदी के पेपर दोपहर की पाली में आयोजित होने थे। 

यहां देखें आदेश

UGC NET 26 August Exam Postponed
UGC NET 26 August Exam Postponed

27 अगस्त को होगी परीक्षा
एनटीए ने नोटिस जारी करके बताया कि 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी है। अब ये परीक्षा अगले दिन यानी 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

21 अगस्त से 4 सितंबर तक होगा एग्जाम
यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है। यूजीसी नेट हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

पेपर लीक होने के शक पर रद्द हुई थी परीक्षा
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के शक पर इसे रद्द कर दिया गया था। हालांकि बाद में सीबीआई जांच में यह सबूत गलत पाए गए थे। 18 जून को देशभर के 317 शहरों के 1205 केंद्रों में आयोजित हुई यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए 11.21 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे।

5379487