Logo
UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यूजीसी नेट जून 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) आज यूजीसी नेट 2024(UGC NET 2024) के  लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। उम्मीदवार 20 मई तक पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

2 बार बढ़ चुकी डेट
इससे पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 बार बढ़ गई हैं। सबसे पहले लास्ट डेट 10  मई थी, उसके बाद 4 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया। 15 मई 2024 को एक बार फिर एजेंसी ने 4 दिन के लिए विंडो ओपन कर दी थी।

ये भी पढ़ें: परीक्षा में हुए 2 बड़े बदलाव, जानिए कब होगी जून में परीक्षा

18 जून को होगी परीक्षा
आपको बता दे कि यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने के बाद एनटीए उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो खोलेगा। इसके लिए 21 मई से 23 मई तक रात 11:59 बजे तक का समय मिलेगा।

आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपये का भुगतान करना होगा, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ट्रांसजेंडर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 325 रुपये का भुगतान करना होगा।

3 घंटे की होगी नेट यूजीसी परीक्षा
यूजीसी नेट जून की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट(CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यूजीसी की इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपरों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को दोनों पेपरों के लिए कुल तीन घंटे की अवधि मिलेगी, जिसमें 150 प्रश्न होंगे।

पिछले साल 13 से 22 जून तक हुई थी परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षाएं 13 से 22 जून तक दो फेज में आयोजित की गई थी। जिसके लिए यूजीसी ने 10 मई 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे।

UGC NET 2024: ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर "UGC NET June 2024" लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके नेट का ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
5379487