Logo
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद श्रीवास्तव ने स्पष्ट कर दिया है कि 15 अप्रैल को रिजल्ट आने की कोई योजना नहीं है।

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इंटरनेट पर चल रही अफवाहों के बीच यह बात साफ हो गई है कि 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। इस झूठी खबर पर विराम लगाते हुए यूपी बोर्ड के सचिव भगवती प्रसाद श्रीवास्तव ने स्पष्ट कर दिया है कि 15 अप्रैल को रिजल्ट आने की कोई योजना नहीं है। बोर्ड ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया है कि रिजल्ट जारी होने की तिथि से संबंधित सूचना केवल बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upmspresults.nic.in पर ही दी जाएगी।

कब तक आ सकता है यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025?
पिछले वर्षों के रुझान देखें तो यूपी बोर्ड का रिजल्ट आमतौर पर 20 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच जारी किया जाता है। ऐसे में इस बार भी यही संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कभी भी आ सकता है। बोर्ड जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

ऐसे करें चेक 

  • आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के अलग-अलग लिंक दिखाई देंगे।
  • अपनी कक्षा के अनुसार लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और अन्य विवरण भरें।
  • सबमिट करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के साथ-साथ मार्कशीट की पीडीएफ भी सेव जरूर कर लें।
5379487