Logo
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा शुल्क के साथ छात्र-छात्राओं के विवरण ऑनलाइन अपलोड करने की अब लास्ट डेट 25 सितंबर कर दी गई है।

UP Board Exam 2025 Registration Date Extended: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 25 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित की गई है।

प्रधानाचार्यों की मांग पर बढ़ी तिथि
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने प्रधानाचार्यों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। इससे वे छात्र, जो किसी कारणवश समय पर फॉर्म नहीं भर पाए थे, अब राहत की सांस ले सकते हैं। बोर्ड ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों के परीक्षा फॉर्म समय पर ऑनलाइन अपलोड करें और पूरी प्रक्रिया को सही समय पर समाप्त करें।

और भी पढ़ें: Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; जानें शुल्क समेत अन्य डिटेल्स

परीक्षा शुल्क और विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि
बता दें कि परीक्षा शुल्क चालान जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 है। जबकि छात्र-छात्राओं के विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 रखी गई है। पहले यह तिथियां 31 अगस्त और 5 सितंबर थीं। जिन्हें अब बढ़ाकर 20 और 25 सितंबर कर दिया गया है। इसके अलावा 26 से 30 सितंबर के बीच स्कूल के प्रधानाचार्य छात्रों के विवरण की जांच करेंगे। 1 से 5 अक्तूबर के बीच फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधारने का मौका मिलेगा।

और भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; जानें कब होगा एग्जाम

10 अक्टूबर तक अपलोड होगी अंतिम सूची
बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, 31 अगस्त, 2024 के बाद सभी संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों को 20 सितंबर, 2024 तक प्रति छात्र ₹100 के विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करना होगा। वहीं विलम्ब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरण 25 सितंबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने होंगे। इसी तरह, 26 सितंबर तक स्कूलों द्वारा छात्रों के विवरण का सत्यापन किया जाएगा, जबकि  01 अक्टूबर, 2024 (दोपहर 12:00 बजे तक) तक प्रधानाचार्य द्वारा ऑनलाइन सुधार की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। वहीं, 10 अक्टूबर, 2024 तक अंतिम सूची अपलोड की जाएगी। 

5379487