Logo
UP Board Result 2025: बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट फिलहाल तैयार नहीं हुआ है और इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी करने जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के उलट, आज यानी 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी नहीं होगा।

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया है कि रिजल्ट फिलहाल तैयार नहीं हुआ है और इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऐसे में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही भरोसा करें और किसी भी फेक न्यूज़ पर ध्यान न दें।

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 51.37 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 20 अप्रैल 2025 के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है। बोर्ड रिजल्ट की तारीख और समय से जुड़ी आधिकारिक जानकारी जल्द ही नोटिफिकेशन के ज़रिए साझा करेगा।

स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सलाह:

  1. upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर नजर बनाए रखें
  2. सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें
  3. रिजल्ट आते ही अपने रोल नंबर और जन्मतिथि से चेक करें
  4. छात्रों की मेहनत और इंतजार अब अंतिम मोड़ पर है। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, हम आपको सबसे पहले सूचित करेंगे।
     
5379487