Logo
election banner
West Bengal Class 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट  08 मई को दोपहर 01 बजे घोषित कर देगा।

West Bengal Class 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट  08 मई को दोपहर 01 बजे घोषित कर देगा। जिन छात्रों ने एग्जाम में शामिल हुए वे रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- wbchse.wb.gov.in. के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी (HS) का रिजल्ट के डेट की घोषणा कर दी है। बता दें, इस वर्ष की पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा-12वीं में लगभग 7,89,867 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा 16 से 29 फरवरी तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।  

दोपहर एक बजे जारी होगा रिजल्ट 
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, "पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) हायर सेकेंडरी परीक्षा, 2024 के रिजल्ट 08.05.2024 को दोपहर 01:00 बजे जारी होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, उसके बाद छात्र दोपहर 3:00 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख/डाउनलोड कर सकेंगे। 

बोर्ड ने सभी स्कूल के प्रिंसिपलों को कहा कि मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी 10 मई को सुबह 10 बजे से परिषद के 4 क्षेत्रीय कार्यालयों सहित 55 वितरण केंद्रों पर उपलब्ध हो। उसी दिन छात्रों को मूल मार्कशीट वितरित करने का भी निर्देश दिया गया है क्योंकि स्क्रूटनी आवेदन भी उसी दिन उपलब्ध कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की तत्काल पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (PPS) और तत्काल पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (PPR) 10 मई को दोपहर 2 बजे से 13 मई की आधी रात तक स्वीकार की जाएगी। 

आवेदन शुल्क
 एचएस परीक्षा पेपर की सामान्य जांच के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये प्रति विषय देना होगा। सामान्य पेपर समीक्षा के लिए यह 200 रुपये प्रति विषय है। वहीं, तत्काल उत्तर स्क्रिप्ट जांच के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये प्रति विषय जमा करना होगा। समीक्षा के लिए 800 रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा।

jindal steel
5379487