Logo
Gadar 2: सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर के जश्न के लिए एक बार फिर तैयार हो जाइए। क्योंकि जाने-माने किरदार तारा सिंह के साथ 'गदर 2' एक बार फिर आपकी स्क्रीन पर लौट रही है। जो सिनेमाघरों के बाद अब 15 मार्च को रात 8 बजे सिर्फ एंड पिक्चर्स पर प्रीमियर होने जा रही हैं।

Gadar 2: सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर के जश्न के लिए एक बार फिर तैयार हो जाइए। क्योंकि जाने-माने किरदार तारा सिंह के साथ गदर 2 एक बार फिर आपकी स्क्रीन पर लौट रही है। जो ओरिजिनल ब्लॉकबस्टर का वहीं जोश जगाएगी। ये एक ऐसी फिल्म जिसे सबसे ज्यादा प्यार और तारीफें मिली हैं और अब 15 मार्च को रात 8 बजे सिर्फ एंड पिक्चर्स पर प्रीमियर होने जा रही है। सिनेमाघरों में इस फिल्म की जबर्दस्त सफलता के बाद, अब आप पूरी फैमिली के साथ टीवी पर 'गदर 2' देख सकते है। 

सनी देओल की दमदार परफॉर्मेंस ने फैंस के दिलों पर एक अहम छाप छोड़ी है
इस फिल्म सनी देओल की दमदार परफॉर्मेंस ने एक बार फिर उन्हें बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन हीरोज़ में अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म के दिलचस्प गाने हमें एक म्यूज़िकल सफर पर ले जाते हैं, जो सिनेमा जगत में अलग ही अनुभव की ओर बढ़ाते हैं और दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ जाते हैं और एक नई कहानी की जज़्बात को जगाते हैं। "उड़ जा काले कावा" और "मैं निकला गड्डी लेके" दर्शकों के दिलों को छू जाते हैं और घर वापसी की इस कहानी में चार चांद लगाते हैं। दूरदर्शी निर्देशक अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, "गदर 2" सनी देओल और अमीषा पटेल की शानदार जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर आ रही है, जो जबर्दस्त एक्शन और यादगार डायलॉग्स का संगम पेश करती है।  

दरअसल, इस फिल्म में नए टैलेंट, उत्कर्ष, सिमरत और दमदार नेगेटिव लीड, मनीष वाधवा को प्रस्तुत करते हुए, "गदर 2" एक पिता और पुत्र का अटूट रिश्ता दिखाती है। सनी और अमीषा की एंटरटेन कर देने वाली केमिस्ट्री इस पूरे एक्सपीरियंस को अक्ट्रैटिव बनाती है। 

अमीषा पटेल ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं''
मीडिया से बात करते वक्त एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा, "मैं बेहद खुश और भाग्यशाली हूं कि 'गदर: एक प्रेम कथा' जैसी प्रतिष्ठित फिल्म का सीक्वल बना। इतिहास में ऐसा बहुत कम हुआ है कि कल्ट फिल्मों के सीक्वल बने हों, जैसे मुगल-ए-आज़म, मदर इंडिया और शोले, इनमें से कुछ नाम हैं। सकीना का किरदार मेरे सभी किरदारों में से मेरा पसंदीदा किरदार है। अपने पसंदीदा एक्टर सनी देओल के साथ फिर से जुड़ना और वो भी तारा सिंह के रूप में बड़ा खुशनुमा अनुभव रहा, क्योंकि जब भी तारा और सकीना साथ आते हैं, वे स्क्रीन पर अपना जादू चलाते हैं। जब हम कैमरे के सामने होते हैं, तो हमें बहुत ज्यादा कोशिश नहीं करनी पड़ती है, और हम इस फिल्म में इमोशनली एक-दूसरे से काफी कनेक्ट रहे हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें पारिवारिक मूल्य हैं, शानदार संगीत, धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस और सीटीमार दृश्य हैं। जब स्क्रीन पर गाने बजते हैं तो यह थिएटर को नाइट क्लब में बदल देते हैं, यह एक त्यौहार की तरह है। हम आभारी हैं कि 'गदर 2' को भी वैसी ही रिस्पॉन्स मिली है। मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं इसका हिस्सा हूं। मुझे खुशी है कि भगवान ने हमें सकीना और तारा के रोल फिर से निभाने और नया सिनेमाई इतिहास रचने और रिकॉर्ड बनाने का मौका दिया।"

सिमरत कौर ने अपने डेब्यू बारे की बात
सिमरत कौर ने अपने डेब्यू के बारे में बताते हुए कहा, "इन मेगा स्टार्स के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देना एक रोमांचक और नया एक्सपीरियंस था। ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना एक खुशी की बात थी जिसने लोगों से इस तरह का गहरा रिश्ता बनाया। गदर 2 एक फिल्म से कहीं आगे है। यह एक बेमिसाल सफर है, और मैं एंड पिक्चर्स पर इसके प्रीमियर का उत्सुकता से इंतजार कर रही हूं, यह जानते हुए कि यह और भी कई दिलों को छुएगा।"

मनीष वाधवा ने अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए कही ये बात
मनीष वाधवा अपना एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए कहते हैं, "गदर 2 ने सिनेमाघरों को रोशन कर दिया, और अब यह एंड पिक्चर्स पर अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। यदि आपने इसकी एनर्जी महसूस की है, तो 15 मार्च को इसे फिर से महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए। और यदि आपने नहीं देखी है, तो एंड पिक्चर्स पर इसका प्रीमियर मिस न करें— एंड पिक्चर्स पर गदर की दमदार वापसी के लिए तैयार हो जाइए।''

निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा- मेरे लिए मजेदार अनुभव रहा है
निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, "गदर 2 के साथ देशभक्ति, सच्चे प्यार और बहादुरी के सार को वापस लाना एक मस्तीभरा एक्सपीरियंस रहा है। ये फिल्म एक सच्ची ब्लॉकबस्टर थी। नए कलाकारों के साथ काम करने से कहानी में कुछ दिलचस्प पहलू जुड़ गए, जिससे यह एक खुशनुमा एहसास बन गया। यह फिल्म और इसकी ओरिजिनल, पिता-पुत्र की एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो तारा और जीते का सफर दिखाती है। मुझे एंड पिक्चर्स पर इस सिनेमाई सफर को दर्शकों द्वारा देखने का इंतजार है। उम्मीद करता हूं ये फिल्म उनके दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ेगी।"

5379487