Logo
Mushtaq Khan kidnapping: अभिनेता मुश्ताक खान किडनैपिंग मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। बता दें, एक्टर को मेरठ से आरोपियों ने किडनैप कर लिया था।

Mushtaq Khan kidnapping case: फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिजनौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में शामिल पांचवें आरोपी आकाश उर्फ गोला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
बिजनौर पुलिस के मुताबिक, मुश्ताक खान के किडनैपिंग केस में पांचवा आरोपी आकाश के बारे में मुखबिर ने सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी को मालन नदी पुल के नीचे से घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान उसने पुलिस पर पलटकर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ हुए और पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारी। घायल आरोपी को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें- Bollywood: 'वेलकम' एक्टर मुश्ताक खान हुए किडनैप, 12 घंटे तक बंदी बनाकर रखा गया

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपये नकद, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। इससे पहले इस केस में पुलिस चार आरोपियों- सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ सैबी, अजीम, शशांक कुमार व शिवा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं आकाश फरार चल रहा था जिसपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था।

एक्टर को घंटों तक बंदी बना के रखा
फिल्म 'वेलकम' में बल्लू के किरदार में नजर आ चुके एक्टर मुश्ताक खान को एक इवेंट के बहाने मेरठ बुलाया गया था। उनके इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने 9 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया कि मुश्ताक खान को मेरठ में एक इवेंट में इन्वाइट करने के बहाने उन्हें किडनैप कर लिया गया। मामला 20 नवंबर 2024 का बताया गया है। उनसे आरोपी बदमाशों ने ऑनलाइन 2.20 लाख रुपए की वसूली की थी, जिसके बाद उन्हें घंटों तक बंदी बनाए रखा। इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन सुनील पाल को अपनी साजिश में घेरा और उनका भी अपहरण किया।

5379487