Allu Arjun Arrested: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ के मामले में शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी हुई। इस हादसे में एक महिला की जान चली गई थी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। बता दें, 4 दिसंबर की रात को तेलंगाना के हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां करीब 9 बजे अल्लू अर्जुन वहां आए थे। इस दौरान जैसे ही लोगों को अभिनेता के आने की खबर लगी तो थिएटर में भगदड़ मच गई जिसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, वहीं उसका बेटा भी गंभीर रूप से घयल हुआ था जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटना को लेकर पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल है। वहीं शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया।