Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपना जुहू का बंगला अपनी बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) को गिफ्ट में दे दिया है। इस बंगले की कीमत 50.63 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। खबरों की मानें तो यह मुंबई में मेगास्टार की पहली संपत्ति है, जो इलाके में बच्चन परिवार के तीन बंगलों में से एक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने 9 नवंबर को अपनी बेटी को गिफ्ट के रूप में इस बंगले का हस्तांतरण किया और स्टांप शुल्क के रूप में 50.65 लाख रुपये का भुगतान किया है। यह बंगला विट्ठलनगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में है, जो करीब 674 वर्ग मीटर और 890.47 वर्ग मीटर के दो भूखंडों में फैला हुआ है। इसकी कुल कीमत 50.63 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बिग बी ने गिफ्ट में दिए गए दोनों भूखंडों में से प्रत्येक के लिए 200 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी दी है। खबरों की मानें तो 890.47 वर्ग मीटर का बड़ा प्लॉट अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के पास था, जबकि छोटा प्लॉट पूरी तरह से अमिताभ बच्चन के पास था।
बंगले में अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की हुई थी शादी
खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की शादी का समारोह 2007 में बंगले 'प्रतीक्षा' और 'जलसा' में आयोजित किया गया था। इलाके के तीसरे बंगले 'जनक' को 81 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन एक ऑफिस की तरह इस्तेमाल करते हैं।
हरिवंशराय बच्चन ने रखा था बंगले का नाम 'प्रतीक्षा'
कुछ रिपोर्टों की मानें तो ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन के कवि पिता हरिवंशराय बच्चन ने बंगले को 'प्रतीक्षा' नाम दिया था और संपत्ति का जिक्र उनकी एक कविता में भी है।