Anikta Lokhande Ready-to Wear Saree: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को जब भी साड़ी पहननी होती है, वह हर बार कुछ नया और स्टाइलिश लेकर आती हैं। पारंपरिक त्योहारों के मौके हों या पार्टी में जाना हो, अंकिता का साड़ी लुक हर मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट होता है। इस बार उन्होंने अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ एक ट्रेडिशनल लुक में वॉक किया, जिसमें उन्होंने बेहद खास और हटके साड़ी पहनी है।
बता दें, अंकिता की इस साड़ी लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला चीज है उनका ब्लाउज, जिसने उनके ट्रेडिशनल लुक को वेस्टर्न टच दिया है। उन्होंने नारंगी रंग का डीप वी-नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज पार्टी में जाने के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ ही ब्लाउज के कंधों से नीचे लटकते लटकन इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं, जो इसे ट्रेडिशनल के साथ ग्लैमरस बना रहे हैं।
इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आईं एक्ट्रेस अंकिता
दरअसल, उन्होंने अपनी साड़ी को बेहद सलीके से पहना है। साड़ी के प्लीट्स को ठीक से फोल्ड कर नीचे की तरफ टक किया गया है, जिससे लुक को ग्रेसफुल टच मिला है। पल्लू को उन्होंने सिंगल फॉल में ब्लाउज के जरिए कंधे पर पिन किया है, ताकि ब्लाउज का डिजाइन अच्छी तरह से नजर आ सके। लेकिन जो बात इस लुक को सबसे अलग बनाती है, वह है उनके दूसरे कंधे पर डाला गया एक फैब्रिक। यह फैब्रिक उसी साड़ी के जैसे मटीरियल का है, जिसे उन्होंने स्टाइलिश तरीके से अपने दूसरे कंधे पर कैरी किया है।
अंकिता लोखंडे का ये नया साड़ी लुक हर उस महिला के लिए परफेक्ट है, जो ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न लुक भी चाहती है। उनका ये लुक इसलिए भी खास है कि, जिन महिलाओं को अपने पति के साथ किसी पार्टी में जाना है तो इस साड़ी लुक को अपना सकती हैं और एक नया ट्रेडिशनल लुक बना सकती हैं।