Logo
Anupama Spoiler: 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है जहां पराग को देखने के लिए ख्याति कोठारी परिवार पहुंच जाएगी और मोटी बा के सामने गिड़गिड़ाएगी।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है क्योंकि पराग ने ख्याती को घर से निकाल दिया है जिसके बाद से ख्याति अनुपमा के घर रह रही है। वहीं आने वाले एपिसोड में तगड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा क्योंकि ख्याति पराग को देखने के लिए कोठारी परिवार में आ जाती है जिसकी वजह से प्रेम और आर्यन में जमकर लड़ाई हो जाती है।

अब तक अनुपमा में दिखाया गया कि पराग ख्याति को देखने के लिए अनुपमा के घर के बाहर आता है जिसे अनुपमा देख लेती है और पराग को ख्याति से मिलने के लिए कहती है। अनुपमा पराग को ख्याति की हालत के बारे में भी बताती है लेकिन पराग बिना कुछ बोले वहां से गाड़ी लेकर चला जाता है। लेकिन तभी पराग की नजर गाड़ी के शीशे पर जाती है जिसमें वह राघव को देख लेता है जिसकी वजह से पराग का एक्सीडेंट हो जाता है।

वहीं दूसरी तरफ ख्याति घबराने लगती है और अनुपमा से कहती है कि मुझे आभास हो रहा है जैसे पराग किसी खतरे में है। जिसके बाद वह पराग को देखने के लिए अनुपमा के साथ कोठारी परिवार जाती है। लेकिन मोटी बा ख्याति को देखकर खूब खरी-खोटी सुनाती है।

मोटी के सामने गिड़गिड़ाएगी ख्याति 
शो में दिखाया जाता है कि ख्याति मोटी बा के सामने हाथ जोड़ती है और पराग से मिलने की भीख मांगती है वहीं अनिल भी ख्याति का साथ देता है और मोटी बा से रिक्वेस्ट करता है कि ख्याति को पराग से मिलने दे लेकिन मोटी बा किसी की नहीं सुनती। जिसके बाद शो में तगड़ा ड्रामा देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia Traditional Look: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया 'ओडेला 2' के प्री-रिलीज इवेंट में आईं नजर, कांजीवरम साड़ी में लगीं बेहद खूबसूरत

तभी शोर सुनकर राही और प्रेम भी वहां आ जाते हैं। जिसके बाद प्रेम ख्याति का साथ देता है और उसे पराग से मिलाने के लिए ले जाता है। लेकिन तभी आर्यन बीच में आ जाता है और उसे रोकता है जिस पर प्रेम उसे धक्का देकर वहां से चला जाता है।

प्रेम और आर्यन में होगी लड़ाई
शो में दिखाया जाता है कि पराग नींद में ख्याति से अपने दिन की बात करता है लेकिन तभी उसकी आंखें खुल जाती हैं और वो गुस्से से चिल्लाने लगता है। जिसकी वजह से पूरा परिवार वहां आ जाता है। पराग को देखकर आर्यन ख्याति के साथ बतमीजी से बात करता है और उसे वहां से जाने के लिए कहता है। वहीं आर्यन की इस हरकत पर प्रेम को गुस्सा आता है जिसके बाद दोनों में जमकर गुठबाजी देखने को मिलती है। 

ये भी पढ़ें- 'हिट द थर्ड केस' का ट्रेलर रिलीज़: अर्जुन सरकार के वायलेंट अवतार में दिखे नानी, देखें वीडियो

घुंघरू पहनकर खूब नाचेगी ख्याति 
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा अनुपमा ख्याति से कहती है कि जब भी मैं दुखी होती हूं और दर्द बर्दाश्त के बाहर हो जाता है तो मैं यहां चली आती हूं और आकर मैं यहां डांस करती हूं। डांस करके मन का सारा गुबार निकल जाता है। जिसके बाद ख्याति अपने पैरों में घुंघरू पहनकर अनुपमा के साथ खूब नाचती है।

(काजल सोम)

ch ad
5379487