Anupama Spoiler 1 March: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में एक बार फिर पुराना वाला हाईवोल्टेज देखने को मिलने वाला है। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि जहां एक तरफ अनुपमा और यशदीप को एक साथ देखकर अनुज टूटने लगा है, वहीं दूसरी तरफ वनराज बा-किंजल के साथ अमेरिका पहुंच गया है।
वनराज और अनुपमा के बीच छिड़ेगी बहस
'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पांच साल बाद वनराज, बा, किंजल और अनुपमा एक बार फिर एक साथ नजर आएंगे। वहीं वनराज अमेरिका में अनुपमा और उसके बॉस यशदीप को एक साथ देखकर के जल जाएगा और फिर वनराज बा और किंजल के सामने ही उसे ताना मारना शुरू कर देगा। जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाएगी।
अनुपमा के कैरेक्टर पर सवाल उठाएगा वनराज
शो के अपकिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, अनुपमा से कहता नजर आएगा कि ''अरे! इतनी जल्दी क्यों आ गई? थोड़ी देर और बातें कर लेती। मुझे पक्का यकीन है कि कुछ जरूरी बातें होंगी और कुछ पर्सनल बातें होंगी। तभी तो तुम हमारे सामने नहीं कर पाई। वहीं बहुत कमाल है! कि तुम और तुम्हारा बॉस यानी यशदीप पूरे दिन एक साथ में रहते हो फिर भी बातें खत्म नहीं होती हैं?'' जिसके बाद अनुपमा वनराज से कहेगी, कि '' यदि कोई सालों बाद किसी से मिलता है तो ये कहता है न कि आपको देखकर मुझे खुशी हुई और आपसे मिलकर काफी अच्छा लगा है लेकिन ऐसा मैं ये बिल्कुल नहीं कहूंगी। क्योंकि मुझे आपको देखकर न तो खुशी हुई और न ही आपसे मिलकर थोड़ा सा भी अच्छा लगा है।''
वनराज पर भड़केगी अनुपमा
इसके साथ ही अनुपमा वनराज से आगे कहेगी, कि ''पांच सालों में दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है और अपने कमरे में बंद रखने वाली ये अनुपमा भी अब अमेरिका पहुंच गई है। लेकिन आप अभी तक वहीं के वहीं हैं जहां पर आप पांच साल पहले थे। आपका आज भी वही घमंड, वही अकड़, वही जिद और वही दिल दुखाने वालीं बातें है जैसा पहले सब कुछ था अभी भी वैसा ही सब कुछ है। अरे ग्रो अप न मिस्टर शाह! जस्ट ग्रो अप...वहीं अनु आगे कहेगी कि मैं जानती हूं आपसे मेरी खुशी आपको बर्दाश्त नहीं होती है। लेकिन अभी-अभी आए हैं तो जरा बैठिए, चाय पीजिए, सांस लीजिए... आप तो आते ही ताना शुरू कर दिए। अरे थोड़ा पांच मिनट रूक तो जाते।''
अनु कहेगी- मैं कुछ भी करूं आपको क्या?
टीवी सीरियल'अनुपमा' के आगे एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा कहेगी, ''मैं अमेरिका में काम करूं या घूमूं फिरूं... मैं अकेली घूमूं या किसी के साथ भी घूमूं।'' वहीं अनु आगे कहेगी कि ''मैं खाना खाऊं या न खाऊं और डांस करूं या न करूं। मैं अपने बॉस के साथ बाहर बात करूं या घर के अंदर बात करूं...घर के दरवाजे पर खड़े होकर बात करूं या मैं एक मिनट बात करूं, घंटों बात करूं...आपको क्या प्रॉब्लम है?''