Logo
टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू अनु की रसोई की सभी औरतों माफी मांगेगा और वापस काम शुरू करने को बोलेगा। इधर बा आध्या पर बाल्टी भर पानी फेंक देंगी।

 Anupama Spoiler 31 Oct: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अनुपमा को अनुज के नाम का एक लेटर में मिलता है, जिसे देखकर काफी खुश हो जाती है। दूसरी तरफ, राही कृष कुंज में सबको करारा जवाब देती है।  

सोती हुई आध्या के ऊपर बाल्टी भर पानी फेंकेंगी बा
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा अनुपमा का नया लॉकेट देख लेंगी। जिसके बाद उसे ताने देने शुरू कर देंगी।  हालांकि, अनुपमा उन्हें शांत करवा देती है। इन सबके बाद आध्या जब सो रही होगी। तभी बा जाकर उसके ऊपर एक बाल्टी पानी फेंक देंगी। लेकिन आध्या भड़कने की बजाय उन्हें अपनी स्टोरी बता देगी और वापस सो जाएगी। वहीं बा भी उसे छोड़कर वहां से चली जाएंगी।

अनु की रसोई की सभी औरतों से माफी मांगेगा तोषू
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि तोषू अनु की रसोई की सभी औरतों से हाथ जोड़कर माफी मांगेगा और फिर अनुपमा सबको दुकान का किराया 6 महीने का एडवांस में देने की बात बोलेगी। इस वजह से अनुपमा अनु की रसोई अपने घर के आंगन से शुरू करने का फैसला लेगी। इसके बाद अनुपमा के साथ सभी औरतें घर के आंगन में ही खाना बनाने की तैयारी में लग जाएंगी।

आध्या को जलने से बचाएगी अनुपमा
इस दौरान आध्या फोन चलाते हुए वहां आएगी और कढ़ाई से टकराने ही वाली होगी, लेकिन अनुपमा उसे बचा लेगी और उसका हाथ जल जाएगा। ऐसे में सबके सामने सवाल खड़ा हो जाएगा कि खाना कौन पकाएगा? फिर घर के सभी लोग मिलकर साफ-सफाई करेंगे। आध्या भी साथ देगी। तभी आध्या का पैर फिसल जाएगा और उसे प्रेम बचा लेगा। ये सब देखकर हैरान हो जाएंगे।   

mp Ad jindal steel jindal logo hbm ad
5379487